चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में लगे जर्जर बिजली के खंभे और तार को बदलने समेत अन्य मांगों को लेकर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के पार्षद मलय रूहीदास और कांग्रेस युवा नेता विक्रम सिंह चौहान ने बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. पार्षद और कांग्रेस नेता के भूख हड़ताल के तीसरे दिन विधायक समीर महंती ने बीडीओ देवलाल उरांव और बिजली विभाग के एसडीओ के साथ आंदोलन स्थल पहुंचकर आंदोलन कर रहे पार्षद और कांग्रेस युवा नेता से बात कर उनकी मांगों को जाना. विधायक समीर महंती ने उनकी मांगों को सही बताते हुए बिजली विभाग के एसडीओ से जल्द मांगे पूरी करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के जर्जर बिजली के खंभे की सर्वे कराने के साथ-साथ बदलने का काम भी किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सारे जर्जर बिजली के खंभे और तार को बदलने में समय लगेगा. बिजली विभाग के एसडीओ ने आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को विभाग द्वारा अगले छह माह तक पूरा कर दिया जाएगा. विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के पश्चात भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद मलय रूहीदास और कांग्रेस युवा नेता विक्रम सिंह चौहान ने अपनी आंदोलन को समाप्त किया. विधायक समीर महंती ने पार्षद और कांग्रेस युवा नेता को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को तोड़वाया. मौके पर प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, मुखिया शिवचरण हांसदा, गौतम दास, विशाल बारिक समेत अन्य उपस्थित थे.
