हाता के तारा पब्लिक स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई, स्कूल प्राचार्य ने दिया प्रेरणादायक संदेश!

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक - शिक्षिकाओ ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन और उनका संघर्ष हमें यह सिखाता है कि अगर हमारे इरादे मजबूत हो हमारा संघर्ष सच्चाई के लिए हो , तो हम किसी भी कठिनाई का सामना कर सकते हैं।उनका जीवन हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने और अपने समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता हैं। इस अवसर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप, सपन पात्र, अर्जुन झा, हेमचंद्र पात्र, शिक्षिका संगीता सरदार, संगीता पाल, नमिता सरदार, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक, वर्षा मिश्रा, पानमुनी भुमिज, निकिता गोप, अमिता गोप, झुनू राणा, जस्मीन मुर्मू, सुमित्रा बेहरा एवं मालोती हांसदा आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...