पोटका: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान(आएमआई5.0) का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.रजनी महाकुड़ ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान 7 अगस्त से 12 अगस्त छह दिनों तक चलेगा।
सितंबर और अक्टूबर माह में भी ऐसा ही अभियान पुरा किया जाएगा। इस अभियान में टीकाकरण से ड्राप आउट और अब टीकाकरण नहीं किए बच्चों को खोजकर टीकाकरण करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोग कर सफल बनाएं। वैसे माता पिता से अपील है कि यदि आप अपने बच्चे का टीकाकरण नहीं कराएं है तो इस शिविर में आकर टीकाकरण कराएं।इस अवसर पर डा.सुकान्त सीट,बीपीएम अनामिका सिंह, उपेंद्र नाथ मदीना,मनोज कुमार, एएनएम मालती कुमारी, सुनीता कुमारी, फूलो कुमारी सहित अन्य उपस्थित थी।
