पोटका : हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने हल्दीपोखर में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विद्युत महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन वरीय अभियंता को सौंपा

पोटका। हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने हल्दीपोखर में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विद्युत महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन वरीय अभियंता को दिया। ज्ञापन में कहा गया है की 16 सितंबर 2022 को एक ज्ञापन देकर हल्दीपोखर के बिजली समस्याओं से अवगत कराया गया था। 19 सितंबर 22 को भी हल्दीपोखर बाजार के जर्जर खंभों के बारे में ध्यानाकृस्त किया गया था। लेकिन इन आवेदनों पर किसी तरह का कोई पहल नहीं किया गया। 10 फरवरी 24 को भी हाता हल्दीपोखर टाउन शिप फीडर को जल्द पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया गया। हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत से सटे पोचा तालाब के ऊपर से 11000 वोल्ट बिजली का तार दौड़ रहा है। तालाब में यहां के ग्रामीण स्नान करना, कपड़ा साफ करना आदि करते रहते है। यहां तक कि मवेशियों को भी पानी पीने का यही एक साधन है। कभी भी यहां जानलेवा दुर्घटना हो सकती है। इसके बावजूद बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटा है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp