पोटका : विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पोटका के फार्मासिस्ट धर्मराज महतो को जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ,डेमियन फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक कामदेव बेसरा तथा सीएसडब्लू दूर्योधन बागती ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ0 राजीव ने कहा कि डॉक्टर के बाद फार्मासिस्ट ही मरीजों को दवाओं के सही सेवन के बारे में बताते हैं।आज कल कुछ दवा दुकानों में बगैर फार्मासिस्ट के दवाओं का वितरण किया जा रहा है जिससे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।हमें जिस दवा दुकान में फार्मासिस्ट उपलब्ध है वहाँ से ही डॉक्टर द्वारा लिखे गए दवाओं को लेना चाहिए।
