तारामणि स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

घाटशिला: आज घाटशिला प्रखंड के काड़ाडूबा तारामणि स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में द लिली फाउंडेशन एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर मे ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही मरीजों की कतार लग गयी थी. 

शिविर में दामपाड़ा क्षेत्र के दूर दराज से मरीज पहुंचे थे. कुल 400 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को निःशुल्क दवाई भी दी गयी. डॉ स्वाति कुमारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ उदय प्रकाश, डॉ नवीन लोधा, डॉ जयंत भकत, डॉ रत्ना मुखर्जी के नेतृत्व में मरीजों की जांच की गई. स्त्री रोग, दंत, नेत्र, हड्डी व हृदय रोग से संबंधित मरीजों की भीड़ रही. स्वांस, पेट, त्वचा, गुर्दा, ब्लड प्रेशर,थाइराइड, नेत्र व डायबीटीज संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धघाटन किया.
 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp