बहरागोड़ा महाविद्यालय सभागार में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित की गई आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तहत विभागीय सेमिनार

 

बहरागोड़ा : मंगलवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय सभागार में हिंदी विभाग द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तहत विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। विभाग के प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार ने सेमिनार के विषय का परिचय कराया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर में स्थित ए बी एम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ विजय कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से साहित्य, इतिहास और दर्शन को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विस्तार पूर्वक समझाया। समय के साथ-साथ जो साहित्य और समाज में परिवर्तन हुआ उससे भी अवगत कराया गया। वक्तव्य छात्र -छात्राएं गंभीरतापूर्वक सुन रहे थे। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सेमिनार से विद्यार्थियों में रचनात्मक दृष्टि विकसित होगी। धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग के प्राध्यापक धनंजय सिंह ने किया। इस मौके पर आई क्यू ए सी के समन्वयक डॉ तपन कुमार मंडल, प्राध्यापक कौशिक कुमार महतो, भुवन भास्कर, डी राजन आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp