पोटका: प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिव संघ की बैठक पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला मंत्री महाबीर महतो के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संघ के पंचायत प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन किया गया। बैठक में नव नियुक्त पंचायत सचिवों का स्वागत किया गया।
नई कमेटी में अध्यक्ष जगतपति मंडल, सचिव संजीव कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष रबिन्द्र नाथ माइती चुने गए। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा सौंपे दायित्व को हम पुरी मेहनत से पुरा कर रहे है। बैठक में निबारण पुराण,अख्तर हुसैन, कुंज बिहारी साव, निकुंज कुमार मंडल, साधु चरण सामड, सुनील कुमार बेरा, राम कृष्ण पातर,अवनी शेखर नायक, राज कुमार गुप्ता, सत्यजीत मुखर्जी, ललन ठाकुर, मनमोहन यादव, सूरज कुमार,प्रकाश लकड़ा, अमित रोशन बाडा, तोबियास तिर्की, करना सोरेन, प्रेमलता सोरेंग, मुकुलिका हालदार, निक्की कुमारी, रीना कुमारी व शिप्रा कुजूर उपस्थित थी।
