पोटका : हल्दीपोखर पूर्वी के मुखिया ने जेई तथा पंचायत सचिव के खिलाफ पंचायती राज निदेशक को लिखी पत्र

पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने पंचायती राज के निदेशक को पत्र लिखकर जेई तथा पंचायत के सचिव प्रेमलता सोरेन पर योजना पूर्ण होने के एक माह बीत जाने के बाद भी मापी पुस्तिका न देने तथा भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाई है।

निदेशक को लिखे पत्र में श्रीमति भूमिज ने लिखा है की पंचायत में जल मीनार मरम्मती तथा पंचायत सचिवालय में उपस्कर आपूर्ति का कार्य एक माह पूर्व पूर्ण हो चुका है। समय पर मापी पुस्तिका नहीं देने के कारण मैं भुगतान नहीं कर पाई। जेई ने मापी पुस्तिका में तीन माह का बिलंब के बाद 15 दिनों पूर्व एम बी दिया है। नई पंचायत सचिव का कहना है की मुझे 15वी वित्त आयोग का भुगतान करने नही आता है। सीखने में मुझे एक साल लगेगा।  विगत 22 दिसंबर को मुखिया श्रीमति भूमिज ने बीडीओ से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाई थी। बीडीओ ने एक दिन का समय मांगा था। चार दिन बीत जाने पर भी कार्य नहीं हुआ तो उन्होंने पत्र को अग्रसारित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp