पोटका : राज्य वृद्धा पेंशन शिविर का तिथि एक दिन बढ़ाया गया, 23 फरवरी तक चलेगा

पोटका। झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किये गये महत्वाकांक्षी योजना 50-59 आयु वर्ग के महिला, अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना का शत प्रतिशत लाभ  देने को लेकर पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पहले 20 फरवरी से शुरू हो कर 22 फरवरी तक था। अपर सचिव के निर्देशानुसार अब एक दिन और बढ़ाया गया है। 23 फरवरी को भी यह पेंशन शिविर लगेगा। यह जानकारी सीओ निकिता बाला ने दी।शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में बुधवार को दी।  उन्होंने कहा कि आयकर दाता, सरकारी नौकरी पेशा और पब्लिक सेक्टर यूनिट जैसे अर्धसरकारी सेवा का लाभ लेने वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। लाभुक शिविर में अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व बैंक खाता का फोटो प्रतिलिपि साथ लेकर पंचायत मुख्यालय पहुंचे। यह शिविर प्रखंड के 34 पंचायतों में शुरू है। सीओ ने हेंसड़ा, रसूनचोपा, पोड़ाडीहा, गंगाडीह सहित अन्य पंचायतों का दौरा कर पेंशन शिविर का निरीक्षण की एवं तैनात टीम को आवश्यक निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp