कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर बोर्ड मिडिल स्कूल के समीप बिजली खंभा में फ्यूज बांध रहे बिजली मिस्त्री लारा बागती को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। जानकारी अनुसार हल्दीपोखर में निजी बिजली मिस्त्री के रूप में काम करने वाले लारा बागती 11 हजार वोल्ट से ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ कर फ्यूज बांध रहा था। इस दौरान करंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में हाता बिजली ग्रिड नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने कहा कि हल्दीपोखर में फ्यूज बांधने की कोई पूर्व सूचना नहीं लिया गया था। इस कारण बिजली शट डाउन कर बंद नहीं किया गया था। फ्यूज बांधने के दौरान निजी बिजली मिस्त्री लारा को करंट लगने से मौत हो गई। इधर सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी है। कोवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है।
