बहरागोड़ा स्थित जिलापरिषद अंतरराज्यीय बस पड़ाव के समीप एनएच 18 पर सोमवार को मिनी ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक संख्या (एचआर 55 एबी 1260) दिल्ली टॉवर का सामान लोड करके ओड़िशा के भुवनेश्वर जा रहा था। उसी दरम्यान बस पड़ाव के समीप संतुलन खो बैठा जिससे डिवाइडर में लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड के बीच सड़क पर पलट गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर चालक से पूछताछ की तथा हालचाल जाना। जिसमें चालक ने कहा कि सड़क पार कर रहे कुछ लोग ट्रक के सामने आ गए जिससे उनको बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर ट्रक पलटी हो गया। उसे किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची है। पुलिस ने तत्काल क्रेन तथा हाइड्रा मंगाकर दूसरे ट्रक में टॉवर के सामान को लोड करवाया तथा सड़क से मिनी ट्रक को उठाकर अपने कब्जे में लेकर रखा।
