खबर का असर : सीओ निकिता बाला ने किया स्थल निरीक्षण, हाता में लगेगा बैरियर

पोटका। खनिजों के अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए पोटका के सीओ निकिता बाला ने हाता चेक पोस्ट पर बैरियर बनाने हेतु हाता में मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अविलंब बैरियर बनाकर आज से ही चालू करने का निर्देश दिया। मौके पर अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति, राजस्व उप निरीक्षक लिटा मारडी, प्रमोद कुमार उपस्थित थे। विदित हो की उपायुक्त के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए हाता चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी तथा पुलिस बल को तैनात किया गया था। विगत चार दिनों से तीनो पाली में ड्यूटी भी लगा दिया गया था। लेकिन चेक पोस्ट पर बैरियर नहीं लगाने के कारण खनिजों का अवैध परिवहन धड़ल्ले से हो रहा था। बताया जाता है की हाता चेक पोस्ट पर दो पाली में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती तो रहती है लेकिन सबेरे छह बजे से दो बजे तक कोई भी ड्यूटी में नहीं रहता है। जिस कारण इन समयों में विशेषकर सुबह के समय अवैध खनिजों का परिवहन में काफी तेजी रहता

खबरें और भी हैं...

Whatsapp