पोटका थाना क्षेत्र के बांगो गांव में एक देशी मुर्गा फार्म में चोरों ने हजारों रुपये का मुर्गा कर लिया चोरी , जाने फिर क्या हुआ ?

पोटका:  पोटका थाना क्षेत्र के बांगो गांव में एक देशी मुर्गा फार्म में चोरों ने हजारों रुपये का मुर्गा चोरी कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान पकड़े जाने पर आरोपियों ने पहले तो दंड के रूप में 30 हजार रुपए आर्थिक दंड देने पर पंचायत स्तर की बैठक में राजी हो गया, लेकिन आर्थिक दंड नहीं देने की मंशा हुई तो उल्टे शिकायत करता पर दस साल पूर्व के मनरेगा में मजदूरी नहीं देने का आरोप लगा दिया। मामले में पीड़ित पोटका थाना क्षेत्र के बांगो निवासी तापस कुमार गोप ने आरोप लगाया है कि मेरे देशी मुर्गा फार्म में विगत 27 सितंबर को रात्रि में विदेशी गोप उर्फ तालाला गोप एवं टार्जन गोप ने तीस हजार का मुर्गा चोरी कर लिया। इस संबंध में तापस ने थाना में उसी दिन शिकायत किया था। फिर उसने पंचायत में भी मुखिया के समक्ष शिकायत किया। इस बीच वह पंचायती के डर से दोनों आरोपी फरार रहे। विगत 12 अगस्त को पोटका थाना पुलिस के बुलावे पर वह हाजिर हुआ। मुखिया आशा रानी सरदार एवं ग्राम प्रधान फटिक गोप के उपस्थिति में पंचायत में उसने चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। पंचायत में फैसले के अनुसार आरोपी विदेशी गोप एवं टार्जन गोप को 15/15 हजार रुपया आर्थिक दंड देना तय किया गया। दोनों आरोपी ने दंड देना स्वीकार किया। अब विदेशी गोप एवं उसका बड़ा भाई संजय गोप उल्टे तापस गोप पर वर्ष 2013 में मनरेगा योजना का मजदूरी नहीं देने का आरोप लगा रहा है। तापस ने कहा कि मनरेगा में मजदूरी का भुगतान नही किया तो वह पिछले 10 वर्षों में शिकायत क्योंं नही किया। तापस ने पुलिस से चोरी के आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की मांग किया है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp