पोटका : दक्षिण पोटका के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग निश्चिन्तपुर विद्युत सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन बुधवार को विधायक संजीव सरदार द्वारा स्विच ऑन कर किया गया . ज्ञात हो कि इस सब स्टेशन का शिलान्यास 2011-22 में किया गया था पर किसी कारणवश यह योजना लंबे समय से अधर पर लटकी हुई थी ग्रामीण इसे पूरा करने की मांग पर लगातार आंदोलन कर रहे थे .विगत दिनों पोटका के सावनाडीह में आयोजित आपकी योजना ,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की सौगात पोटका वासियों को दी थी जिसका विधिवत शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया.
मौके पर विधायक ने कहा कि वे अपने जिला परिषद के कार्यकाल में ही ग्रामीणों से वायदा किया था कि वे इस योजना को पूर्ण कराएंगे जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री के सहयोग से पूर्ण करा दिया .उन्होंने कहा कि यह सब स्टेशन के चालू हो जाने से प्रथम चरण में पोटका के छह एवं डुमरिया के एक पंचायत को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा.जल्द ही इस सब स्टेशन में और एक अतिरिक्त पांच एमबीए का ट्रांसफरमर लगा बाकी अन्य पंचायतो को भी इस सब स्टेशन से जोड़ने की योजना है.इस अवसर पर 20 सूत्री जिला सदस्य चंद्रावती महतो,मुखिया सरस्वती मुर्मू, कालिपदो सरदार, पंसस रघु सरदार,विद्युत विभाग के एसडीओ काफिल अंसारी,जेई प्रत्यूष आनन्द,सुनील महतो,शंकर दीक्षित, गुरूपदो भगत,सिदेश्वर भगत,कासु मुर्मू,लाइनमैन अनूप पाणिग्रही, छुटु मुंडा,मंगल कालिंदी,राजू लोहार,संजीव सरदार आदि उपस्थित थे.
