भारत बंद के दौरान पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की कोशिश, पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले अमीत सत्यम को जेल भेजा गया

POTKA : कोवाली पुलिस के साथ दुर्व्यवहार मामले में गुरुवार को अमीत सत्यम मानगो निवासी को सरकारी काम में बांधा पहुंचाने के आरोप में जेल भेजा गया है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार बुधवार को भारत बंद के दौरान हल्दीपोखर ओडिशा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर चार व्यक्ति वाहन में फ्यूल भरवाने आएं। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बंद के कारण फ्यूल देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज चारों व्यक्तियों ने पंप पर तोड़फोड़ की कोशिश किया। भय से पंप कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी धनंजय पासवान सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो युवकों ने पुलिस से दुर्व्यवहार किया। इस दौरान अमीत सत्यम ने पुलिस से उलझ गया। थाना प्रभारी ने तत्काल चारों युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाई व पूछताछ शुरू किया। पुलिस ने मामले में अमीत सत्यम के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में जेल भेज दिया। अन्य तीन को चेतावनी देकर छोड़ा गया। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp