पोटका : नाम्या स्माईल फाउंडेशन और फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में 6 जनवरी को पोटका मध्य विद्यालय परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच के साथ मुफ्त दवा भी दिया जाएगा। यह जानकारी पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षांडगी व पूर्व विधायक मेनका सरदार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर पोटका पंचायत भवन में दी। दोनों नेताद्वय ने कहा कि चिकित्सा शिविर में स्त्री एवं प्रसूता, हड्डी रोग,नेत्र रोग,जेनरल फिजिशियन, दंत रोग,ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर सहित विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर ग्रामीणों को सेवा प्रदान करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में आकर लाभ लेने की अपील किया। इस नेक कार्य में नाम्या फाउंडेशन टीम व स्थानीय ग्रामीण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मनोज सरदार, निधि केड़िया, दुलाल मंडल, राहुल राय,धवल जी उपस्थित थे।
