कोवाली में बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे चार हाईवा जब्त

पोटका: पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र में बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे चार हाईवा को जब्त किया गया. घटना शनिवार देर रात्रि की है. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन व अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में ढेंगाम में गिट्टी लदे तीन हाईवा तथा हल्दीपोखर भेलाईडीह मुख्य सड़क पर गिट्टी लदे एक हाईवा ओवरलोडिंग के कारण जब्त कर कोवाली थाना को सुपुर्द किया गया है. बिना वैध चालान के क्षेत्र में स्टोन चिप्स व बालू के व्यवसाय पर रोक लगाने हेतु प्रशासन कृत संकल्पित है, लेकिन प्रशासन के निगरानी को अवैध व्यवसायी धता बताकर दिन में छोड़ रात में धंधा कर रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp