पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन मे उनकी धर्मपत्नी रानीता सरदार के नेतृत्व मे मंगलवार को राजदोहा, भाटीन, हाड़तोपा, हेंसलबील, केंदमुड़ी समेत गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस जनसंपर्क अभियान के दौरान झामुमो के तीर कमान छाप पर वोट देकर संजीव सरदार को पुन: जीताने के अपील किया गया. दौरान लोगों को जानकारी देते हुये रानीता सरदार ने कहा कि संजीव सरदार पीछले पांच साल के दौरान लोगों की सेवा मे दिन-रात काम किये है. भाजपा सरकार के दौरान बेपटरी हुयी विकास को पटरी मे लाकर पोटका के अधारभुत संरचना को मजबूत करने का काम किये है, जिससे पोटका की स्थिति काफी मजबूत हुआ है. आनेवाले दिनों मे संजीव सरदार बेहतर काम करेंगे. इसलिये जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिये राज्य मे झामुमो की सरकार जरूरी है, जिसके लिये सभी से अपील है कि वह झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार को भारी मतों से विजयी बनायें. इस दौरे के दौरान पोटका के उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया पानो सरदार, सुचित्रा सरदार, संगीता सरदार, बाघराय सोरेन, बिदेन सरदार, सावित्री हांसदा, पंसस मंजु सरदार, सुमीता महतो, काजल रक्षीत, दुलाली महतो, लीलावती गोप, किरानी महतो आदि शामिल थे.
