पोटका : विधायक संजीव सरदार ने तारा सेवा सदन को दो कंसेंट्रेटर प्रदान किया, डॉ. ए के लाल ने दी बधाई

पोटका:  विधायक संजीव सरदार ने रविवार को हाता स्थित तारा सेवा सदन(नरसिंग होम) को दो आक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरण किया। मौके पर तारा सेवा सदन के मुख्य संचालक सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, अनुपम मंडल, मुकेश सीट, लाल सरदार तथा सेवा सदन के कर्मी उपस्थित थे। इससे पूर्व विधायक द्वारा लतीपूर्ण हेल्थ केयर हल्दीपोखर, प्रिया हेल्थ केयर तथा भारत सेवाश्रम संघ दांबाकी स्वास्थ्य केंद्र को भी यह उपकरण दिया है। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गंभीर मरीजों के लिए सहज रुप से आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु यह प्रयास किया गया है। कई मामलों में देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम में आक्सीजन नहीं रहने से गंभीर रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब मान्यता प्राप्त रहित विद्यालयों को कम्प्यूटर प्रदान किया जाएगा। इससे विशेषकर गरीब बच्चे विद्यालय में ही कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। डॉ ए के लाल ने इसके लिए विधायक को बधाई दिया। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp