स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

बहरागोड़ा के पाटपुर पंचायत मंडप से गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जागरूकता रैली निकली गयी। पंचायत मंडप, प्रखंड कार्यालय एवं थाना परिसर का सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। थाना परिसर में साफ सफाई रखने का संकल्प दिलाया गया। जहां थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी भी शामिल थे। रैली में महिलाएं हस्तलिखित तक्तियां लेकर गांधी जी का नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है आदि नारे लगा रही थी। इस अवसर पर मुखिया झूमा रानी नायक एवं उप मुखिया विकास मित्र ने स्वच्छता पर लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर वार्ड सदस्य गीता देवी,सहिया लक्ष्मी राणा,रूमा सीट,संपा संड, काजल जेना,श्रीमती चौधरी, रुपू रानी मंडल,हीरापति मुरारी, जयंती दास, गीता रानी महतो, दीपाली पातर,जानकी राणा आदि समेत अनेकों महिलाएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp