बिरसा हरित ग्राम योजना : केरुआडूंगरी पंचायत में 750 फलदार पौधा लगाया जाएगा


पोटका:  बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लोग जोड़े गढ़ा कोड़े महाअभियान के अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के केरुआडूंगरी पंचायत में 750 पौधा लगाए जाएंगे। इसमें आम, अमरूद, मुनगा, चीकू, कटहल, सागवान एवं बांस के पौधा शामिल है। पंचायत के विभिन्न गांवों में गढ़ा खोदने के बाद बांस का घेराबंदी कर दिया गया है ताकि जानवरो द्वारा किसी तरह का नुकसान नही पहुँचाया जा सके। मुखिया कानू मुर्मू ने बताया कि गढ़ा में विभिन्न तरह के खाद के मिश्रण को भी डाल कर भर दिया गया है। एक दो दिन में वर्षा छूटते ही पौधरोपण का कार्य चालू किया जाएगा। उन्होंने सरकार की हरित ग्राम योजना का सराहना करते हुए कहा कि इससे एक ओर पर्यावरण साफ  होगा वहीं दूसरी ओर लोगो को फलदार वृक्ष से रोजगार भी मिलेगा । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp