POTKA : विधायक संजीव सरदार के पहले पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पोटका प्रखंड के डिग्री कालेज का सौगात देंगे। मुख्यमंत्री पोटका में डिग्री कालेज निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। पोटका दौरे में मुख्यमंत्री बड़ा भूमरी गांव में 15 मार्च को शुरू होने वाले नवकुंज हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का पोटका दौरा 15 मार्च को होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए उपायुक्त अनन्या मित्तल, एसएसपी कौशल किशोर, डीडीसी मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को पोटका प्रखंड का दौरा किया एवं सीएम के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। अपने दौरे में मुख्यमंत्री ब्लाक मैदान में डिग्री कालेज का शिलान्यास कर सभा को संबोधित करेंगे।
सभा के उपरांत मुख्यमंत्री बड़ा भूमरी गांव के हरिनाम संकीर्तन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हैलिकॉप्टर से पोटका आएंगे और वे केजीबीवी स्कूल के मैदान में बने हैलिपैड पर उतरेंगे। केजीबीवी से पोटका ब्लाक मैदान सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा संभावित है। संभावना है कि एक दो दिन में दौरा कन्फर्म हो जाए। स्थल निरीक्षण में धालभूम एसडीएम पारुल सिंह, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, एडीएम अनंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीटीओ धनंजय कुमार, बीडीओ अभय द्विवेदी, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, पोटका थाना प्रभारी समीर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।
