पूर्वी सिंहभूम :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

पूर्वी सिंहभूम :   राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन एक तरफ़ जहाँ स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती की उपस्थिति में चाकुलिया नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, नगर पंचायत के स्वच्छता दूत रामस्वरूप यादव, कनीय अभियंता लखींद्र नाथ महली, प्रदीप उरांव, ग्लोरिया भेंगरा,पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद गुलाब इत्यादि के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । वहीं दूसरी ओर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं वरन चित्रकारी, रंगोली, निबंध लेखन, 200 मीटर दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं में विजेतित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ साथ ’सफ़ाई मित्र सुरक्षा चैलेंज’ के तहत सभी सफ़ाई कर्मियों को सुरक्षा किट एवं रेनकोट प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp