पोटका : आगामी 10 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राज्य व्यापी संकल्प यात्रा के तहत पोटका विधानसभा के कालिका पुर में जनसभा को सफल करने हेतु आज एक प्रचार वाहन को कालिकापूर से रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पोटका प्रखंड के नेता राजू सरदार, चंद्रशेखर गुप्ता, होपना माहली, अभय चौबे, यशवंत महतो और मेघनाथ पुराण, जैकी ,गोविंद खाड़वाल, दुलाल गोप, सुजीत सरदार, सुधीर गोप, गांधी मार्डी, भोला सरदार, धनेश्वर भगत, नीलू गोप उपस्थित थे।
