पूर्वी सिंघभूम: तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि नशा मुक्ति हमारी समाज की प्रगति और उन्नति का मार्ग है। यह हमें स्वतंत्रता, स्वास्थ्य, और खुशहाली की ओर ले जा सकता है। हम सभी को मिलकर नशा मुक्त समाज की ओर प्रगति करनी चाहिए और एक स्वस्थ, सकारात्मक और समृद्ध समाज की स्थापना करने के लिए समर्थन करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन अंबुज प्रमाणिक ने किया। इस अवसर पर शिक्षक गौतम गोप, शुभंकर गोप, मंटू पुरान, शिक्षिका बबिता टुडू, पानमुनी भुमिज, संगीता सरदार, संगीता पाल और जसमीन मुर्मू आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
