पोटका प्रखंड के मुखियों ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया, संजीव सरदार को पुनः जिताने की अपील की

पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन मे पोटका प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखियों का एक टीम ने शनिवार को दर्जनों गांव के दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलायी. वह रसुनचोपा पंचायत के नागा से शुरू करके रसुनचोपा, बालीडीह, बूरूहातु, सारसे आदि गांव तक गये.

इस दौरान मुखियों ने ग्रामीणों से अपील करत हुये पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार को पुन: भारी मतों से जिताने की अपील किया. यहां पानो सरदार ने कहा कि संजीव सरदार ने पोटका के विकास मे अहम भूमिका निभायी है. श्री सरदार के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक को विकास पहुंचाने का काम किया गया. यहां के प्रमुख मांगो को पुरा किया गया. संजीव सरदार  हमेशा लोगों के सुख-दुख मे खड़े रहे है, हर मामले मे साथ दिये है. लेकिन भाजपा ने पोटका से एैसा बाहरी प्रत्याशी दिया है, जिसे मिलना भी आसान नहीं होगा. सभी से अपील होगा कि वह झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार को पुन: भारी मतों से विजयी बनायें. इस अवसर पर मुखिया संगीता सरदार, बाघराय सोरेन, सुचित्रा सरदार, कार्तिक मुर्मू, बिदेन सरदार, चंद्रभूषण सरदार आदि शामिल थे. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp