पोटका में झारखंड मुख्यमंत्री मइया योजना का शुभारंभ, विधायक संजीव सरदार ने किया उद्घाटन

पोटका (राजेश) : "पोटका पंचायत भवन में शनिवार को झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का उद्घाटन हुआ। पोटका के विधायक संजीव सरदार ने दीप जलाकर योजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एन पी ए निदेशक अजय साहू, बीडीओ अभय द्विवेदी, सीओ निकिता बाला, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, मुखिया पानो सरदार, पंसस छवी रानी दास, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, झामुमो नेता सुनील महतो मंचासीन थे।

विधायक संजीव सरदार ने बतौर अतिथि कहा कि झारखंड सरकार का यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वाकांक्षी योजना है। 21 से 50 आयु वर्ग की वैसी महिलाए जिन्हें किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो, उन्हें झारखंड मुख्यमंत्री मइया योजना के तहत प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी। तीन अगस्त से दस अगस्त तक पंचायत स्तरीय कैंप में आवेदन जमा होगा।

विधायक ने कहा कि सरकार झारखंड वासियों के हर विकास के लिए कटिबद्ध है। सभी को राशन दुकान से चावल, दाल, गेहूं, धोती, साड़ी दिया जा रहा है। जल्द ही सोयाबीन भी मिलना शुरू होगा। पोटका में आबूआ आवास 1600 बन रहा है। 7000 फिर आया है। जिसे पंचायतों को दिया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। योजना के प्रति महिलाओं का एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन आनंद दास ने किया।"

खबरें और भी हैं...

Whatsapp