बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना गांव के समीप एन एच 49 पर मंगलवार की देर रात बाइक चालक ने ठेला ढ़केल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक तथा ठेला संचालक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तत्काल अपने गस्ती वाहन में ठेला चालक तथा बाइक चालक व्यक्ति को उठाकर बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों की प्राथमिक उपचार सुरु किया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ठेला चालक माटिहाना गांव निवासी बादल सीट (उम्र 58) मंगलवार को खंडामौदा के साप्ताहिक हाट में ठेला लेकर गया था। हाट से सामान बेचकर लौटने के दरम्यान बाइक चालक जाड़ाबोनी गांव निवासी बाबलु मुंडा (उम्र 36) ने ठेला के पीछे जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर बाइक सवार के परिजन सीएचसी पहुंचकर उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए ओडिशा के पिआरएम मेडिकल कॉलेज ले गए परंतु माटिहाना गांव निवासी ठेला चालक बादल सीट के परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं, उनके बंसज माटिहाना में रहने के बाबजूद सीएचसी पहुंचकर उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए नहीं ले गए। डॉक्टर द्वारा बताया गया की बादल की हालत काफी नाजुक अवस्था में है। बुधवार की सुबह तक उनका उपचार बहरागोड़ा सीएचसी में ही चल रहा है।
