पोटका : पोटका प्रखंड के नारदा पंचायत के०एस०के०एम० सुपर गोल्ड कुंदुरुकोचा ग्राम के द्वारा दीपावली(काली पूजा) के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में महावीर मुर्मू उपस्थित होकर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल खेल का उद्घाटन किया।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 दलों ने भाग लिया। जिसमें विजेता दल एक्स०एन०-10 को नगद 25000/- हजार एवं उप विजेता दल जूनियर स्पोर्टिंग हर हर महादेव को 20000/- हजार नगद और तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त फुटबॉल दल जे०एफ०ए० जनुमडीह और जे० डी० अप डाउन जासीपुर को नगद 10000/- एवं 8000/- हजार राशि दे कर पुरुस्कृत किया गया।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महावीर मुर्मू ने फुटबॉल खिलाड़ियों से अपनी बातो को रखते हुए कहा की खेल को खेल की भावना से खेले एवं अनुशासन से खेले ताकि अपना भविष्य बना सके।खेल के क्षेत्र में हेमंत सरकार के द्वारा जिले में खेल पदाधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिससे झारखंड के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ियों को नौकरी में सीधी नियुक्ति दिया जा रहा है। श्री मुर्मू ने एस०के०एम०गोल्ड माइंस क्लब कुंदुरुकोचा को इस तरह का भव्य तरीका से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिए। मौके पर झामुमो पोटका प्रखंड समिति पूर्व सचिव अबित्र सरदार,माटकु पंचायत पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा,डोमजुड़ी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा,,मनोज तांती,रॉकी सिंह,क्लब के अध्यक्ष गोपाल मार्डी,भोलानाथ सरदार,सचिव भुवनेश्वर सरदार,हरिनाथ सरदार,कोषाध्यक्ष श्यामल सरदार एवं मैदान मालिक हिमिसेन सरदार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।