पोटका : माह अगस्त एवं सितंबर के खाद्यान आवंटन के सुधार हेतु उपायुक्त के नाम एम ओ  को सौंपा गया ज्ञापन

पोटका। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन पोटका प्रखंड के सदस्यों ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पोटका को एक ज्ञापन देकर मांग किया है कि माह अगस्त एवं सितंबर के आवंटन में सुधार करते हुए खाद्यान उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आवंटन में कटौती एवं क्लोजिंग बैलेंस से ग्रसित है। खाद्यान कटौती की ठोस आधार की जानकारी भी नहीं दिया जा रहा है। ऑन लाइन आहार पोर्टल पर आवंटन सही रूप से दिया जा रहा है।परंतु गोदाम से माह अगस्त का खाद्यान अभी तक किसी भी दुकानदार को नहीं मिला है।माह सितंबर के आवंटन से भरी कटौती किया गया है। जिससे हम दुकानदारों के समक्ष अत्यंत गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गया है। दुकानदार इस आवंटन के साथ खाद्यान वितरण में असमर्थ है। 
मौके पर जविप्र दुकानदार उत्पल बोस, जितेंद्र गुप्ता, तपन मिश्र, जमुना गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, लक्ष्मी कांत दास, एस मंडल, पहनी भूषण दास, देवानंद मार्डी, बुद्धि नाथ मुर्मू, प्रह्लाद नंदी, जगद्धात्री महिला समिति, लक्ष्मी नारायण महिला मंडल, माँ वैष्णो देवी महिला समिति आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp