पोटका : समाज कल्याण महिला सशक्तिकरण महिला समिति के तत्वाधान से आज हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुखिया देवी कुमारी भूमीज ने कहा कि हमारा लक्ष्य है जन सेवा करना जिसके मध्य नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया यह सिविल लगातार 12/7/2024 को गंगाडीह पंचायत ,14/7/ 2024 को हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में की गई थी आगे 17/7/24 को पोड़ाडीहा पंचायत एवम् 18/7/24 को जुड़ी पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच शिविर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम, उप मुखिया शहीद परवेज, पंचायत समिति सदस्य सबीना खातून, आफताब अंसारी, स्वयंसेवक परवीन जहां, महिला समिति के पदाधिकारी माधुरी राणा, शालिनी मुर्मू,गुड्डी खान सहयोग किए।
