Saraykela : प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी एम. जी ने अपने नये इलेक्ट्रिक कार विंडसोर को लॉन्च कर दिया है, जमशेदपुर से सटे गम्हरिया स्थित कंपनी के शोरूम मे इसे लॉन्च किया गया जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, काफ़ी एडवांस फीचर्स के साथ कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया है, कार के इंटीरियर मे एसयुवी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ वहीँ कार को बाहर से क्रॉसओवर लुक दिया है जो ग्राहकों को काफ़ी आकर्षित कर रही है.