सरायकेला : भाजपा महिला मोर्चा का धरना-प्रदर्शन, हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश

सरायकेला (राजेश गोराई ): झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. वैसे सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में है. इधर भाजपा महिला मोर्चा ने बुधवार को राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन करते हुए हेमंत सोरेन सरकार की विफलताएं गिनाई. इस दौरान महिलाओं ने सरकार पर तीखे हमले किए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनावी घोषणा की याद दिलाया. इधर सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय में भी भाजपा महिला मोर्चा की ओर से धरना- प्रदर्शन किया गया. जिसमें सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रही गीता कोड़ा ने भी शिरकत की और सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. हर दिन महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, बावजूद इसके सरकार चुप बैठी है. चुनाव को देखते हुए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को ठगने का काम कर रही है.

इधर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाया है. अभी खेती- किसानी का समय है. महिलाएं- युवतियां और बहने घंटों लाइन में लगकर फॉर्म भर रही है, वह भी आधा- अधूरा भरा जा रहा है. सरवर की कमियों की वजह से काम अधूरा और धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने साफ कर दिया है कि झारखंड बीजेपी अब चुप नहीं बैठने वाली है सरकार के नीतियों का खुलकर हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. इधर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने संथाल परगना में हो रहे डेमोग्राफी बदलाव पर भी सरकार पर निशाना साधा. महिलाओं ने सरकार के इशारे पर आदिवासी- हिंदू बहन बेटियों के साथ खास कौम द्वारा विवाह किए जाने और धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया. महिलाओं ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सांसदों, मंत्रियों और विधायकों का पुरजोर विरोध किया जाएगा . 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp