गम्हरिया : XITE कॉलेज के सामुदायिक क्लब द्वारा अनाथालय का दौरा

गम्हरिया : गम्हरिया आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को  XITE कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी का दौरा किया गया। इस यात्रा की शुरूआत XITE कॉलेज के सामुदायिक सेवा क्लब के द्वारा किया गया। प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में सभी संकायों के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी के अनाथालय शिशु भवन और वृद्धाश्रम निर्मल हृदय का दौरा किया।  

इस अवसर पर छात्रों के साथ प्रो. स्तुति राग और प्रो. अमित चतुर्वेदी भी थे। यह यात्रा बहुत समृद्ध और उपयोगी रही। छात्रों को इन स्थानों के लोगो का  दुख-दर्द और इन संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत हुए। यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों ने भरपूर योगदान दिया। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp