आदित्यपुर थाना पुलिस की सफलता: कुख्यात अपराधकर्मी दीपू मिश्रा और राममणि कुशवाहा गिरफ्तार, हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 19 जून को कल्पनापुरी में हुए विवेक सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में दीपू मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार उर्फ राममणि कुशवाहा शामिल है. पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम के 5 जिंदा गोली और 8 एमएम केएफसी का एक जिंदा गोली बरामद किए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि दोनों अपराधकर्मियों ने विवेक हत्याकांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्त में आए अपराधकर्मी दीपू मिश्रा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई कांडों में जेल भी जा चुका है. बता दें कि दीपू मिश्रा और राममणि कुख्यात अपराधकर्मी सागर लोहार गिरोह के लिए काम करता है. विदित हो कि उक्त हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व में ही पांच अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दीपू और राममणि उक्त हत्याकांड में फरार चल रहा था.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp