सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने बैंक के एटीएम को लुटने से बचाया, HDFC बैंक लूटने का कर रहे थे प्रयास

सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने एटीएम लूट की बड़ी घटना को विफल दिया है. जहां शुक्रवार की देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास मिले गुप्त सूचना के आधार पर अदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने जांबाज अधिकारी राजू राणा, एमडी शमीम, हवलदार शिव वचन यादव चालक हरिश्चंद्र तिरिया एवं टाईगर मोबाइल के जवानों के साथ टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित शिवरंजनी अपार्टमेंट परिसर में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को लुटने से बचा लिया। 

थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर तीन एटीएम लुटेरों को धर दबोचा गया. गिरफ्त में आए तीन में से दो लुटेरे आरआईटी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिसका नाम रंजीत झा एवं परमजीत सिंह बताया जा रहा है, जबकि एक का नाम दीपक सिंह है जो एस टाइप का रहनेवाला बताया जा रहा है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें एटीएम में चोरी की सूचना मिली उन्होंने तत्काल अपने ऑफिसरों के साथ आशियाना चौक से लेकर एस टाइप चौक तक घेराबंदी कर दी. जगह- जगह टाइगर मोबाइल के जवानों को लगा दिया और एएसआई राजू राणा के साथ खुद शिवरंजनी अपार्टमेंट पहुंचे. जहां एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसे तीन चोरों को धर दबोचा। 

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उनके द्वारा एक और एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया. जहां असफल होने के बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर निशाना साधा, हालांकि यहां वे विफल रहे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वहीं एटीएम में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने पर थाना प्रभारी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कई बार बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बैंकों में रात्रि सेवा के दौरान गार्ड रखने की नसीहत दी गई है, बावजूद इसके बैंक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को बैंकों के अधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी और उन्हें फटकार लगाई जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp