सरायकेला जिले में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी और दो वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या!

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के चौका थाना अंतर्गत कुरली गांव में बीती रात एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं दो वर्षीय बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. इधर सूचना मिलते ही चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार एवं चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन में जुट गए है. मिली जानकारी के अनुसार खूंटी गांव निवासी अशोक महतो की शादी 2021 में चांडिल के रावताड़ा में मधुमिता महतो के साथ धूमधाम से हुई थी. अशोक महतो शेयर बाजार में पैसा लगता था. जिसको लेकर हमेशा पत्नी के साथ विवाद होते रहता था. बीती रात पत्नी मधुमिता अपने ससुर को खाना देने के बाद अपना और अपने पति का खाना लेकर घर के ऊपर वाले कमरे में गई. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक हुई उसके बाद अशोक महतो ने गुस्से में आकर पत्नी और बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले पर न तो पुलिस की ओर से कोई बयान दिया गया है न ही मृतक के परिजनों ने कुछ कहा है.

खबरें और भी हैं...