BIG BREAKING -चांडिल डैम में विमान हादसा: "जमशेदपुर से उड़ा जहाज डूबा, 2 पायलट लापता...रेस्क्यू आपरेशन जारी

सरायकेला-खरसावां: चांडिल डैम में एक विमान के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है। जमशेदपुर से उड़ा यह जहाज डैम में डूब गया, जिसमें दो पायलट लापता हैं। पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

गवाह रुसु माझी ने बताया कि वह डैम के पास नहा रहा था जब उसने विमान को डूबते हुए देखा। उसने गांव वालों को सूचना दी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। विमान का इंजन बंद हो गया और पायलट ने इसे शुरू करने की कोशिश की, लेकिन यह फिर से बंद हो गया। विमान तेजी से पानी में डूब गया और डैम का पानी 20-25 फीट ऊपर उठ गया।

पुलिस ने जांच के दौरान पायलट के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और आखिरी लोकेशन चांडिल डैम के पास ही पाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि विमान चांडिल डैम में ही डूब गया है। गांव के कुछ लोगों ने विमान को डूबते हुए देखा है। पुलिस डैम में वाटर बोट के सहारे रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है।

इस हादसे की जांच के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू आपरेशन जारी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp