सरायकेला: थाना अंतर्गत टांगरानी के समीप गुरुवार तड़के हुए दो बाईक सवारों के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में चाईबासा में ईवीएम मशीन जमा कराकर लौट रहे मतदानकर्मी गम्हरिया निवासी सुबोध प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरने वालों में सीनी सिदमा गांव निवासी शिवा पूरती भी शामिल है. वहीं इस घटना में एक अन्य मतदानकर्मी ओमप्रकाश के साथ महिला व नाबालिग भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर किया गया है. घटना सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के समीप की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुबोध प्रसाद पश्चिम सिंहभूम जिले के प्राथमिक विद्यालय परलौंग में कार्यरत थे, और सरायकेला जिला के गम्हरिया के निवासी थे. विधानसभा चुनाव में उनकी नियुक्ति रकजीयकृत मध्य विद्यालय भरभरिया मतदान केंद्र पर पीठाशीन पदाधिकारी के तौर पर हुई थी. बुधवार को मतदान कराने के बाद वे चाईबासा के रिसीविंग सेंटर से ईवीएम जमा कराकर गुरुवार की सुबह बाइक से अपने एक शिक्षक साथी ओम प्रकाश के साथ गम्हरिया लौट रहे थे. इसी दौरान सरायकेला थाना अंतर्गत टांगरानी के समीप विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार मृतक शिवा पूरती के साथ उनकी बाइक की आमने- सामने की टक्कर हो गई. शिवा पूरती अपनी भाभी पुनम पूरती एवं एक दस वर्षीय लड़का दुर्गा पूरती के साथ बाइक से अपने साढ़ू के घर खीरीहातु जा रहा था. घटना में बाइक के पीछे बैठे शिक्षक ओम प्रकाश तथा पूनम पूरती और दुर्गा पूरती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सरायकेला थाना को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लेकर आई. जहां चिकित्सकों ने शिक्षक सुबोध प्रसाद और शिवा पूरती को मृत घोषित कर दिया और घायल शिक्षक ओम प्रकाश पूनम पूर्ति और दुर्गा पूर्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.