चंपई सोरेन ने की भाजपा-एनडीए की जीत का दावा!

सरायकेला :  झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को संपन्न हुए मतदान के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कोल्हान के सभी 14 सीटों पर भाजपा- एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब उनका संथाल दौर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि संथाल में भी सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय है. इससे पहले मतदान समाप्ति के बाद सरायकेला जिला कार्यालय पहुंचे चंपई सोरेन का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ता चंपई सोरेन के जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए.

खबरें और भी हैं...