सरायकेला जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. शुक्रवार को सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी कोलढीपी जियो पेट्रोल पंप के समीप नशे में धुत 407 वाहन चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सीनी ओपी के बांकसाई निवासी चंदन नापित के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी.
इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसको लोगों के चंगुल निकालकर थाना ले गई. इधर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसमे कई स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे स्कूली बस भी फंसे रहे. इस दौरान सड़क जाम किए अक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ अभियुक्त चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोलाबिरा स्थित रामकृष्ण फोरजिन कंपनी में काम करता था. शुक्रवार को वह अपनी बाइक से ड्यूटी करने कंपनी जा रहा था, इसी दौरान कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास विपरित दिशा से आ रहे 407 वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग नाकाम साबित हो रहा है. आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. कभी सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा जाने से तो कभी नशे में धुत होकर वाहन चलाने से. इतनी सड़क दुर्घटना होने के बावजूद भी प्रशासन सड़क किनारे गलत पार्किंग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने में नाकाम है. समाचार प्रकाशित किए जाने तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई थी.