सरायकेला : सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 90 छात्रों को प्रिंसिपल के आदेश पर बंधक बना लिया गया. छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा प्रेशर पार्टी के लिए जबरन पैसे मांगे जा रहे थे नहीं देने पर उन्हें आतंकवादी और गुंडा कहा गया. साथ ही करियर तबाह कर देने की धमकी दी गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि बंधक बनाए जाने के कारण कई छात्र बीमार भी पड़ गए. मगर प्रिंसिपल का दिल नहीं पसीजा. इसको लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया और न्याय की गुहार लगाई. उसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को बंधक से मुक्त कराया
इधर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर श्रीकांत प्रसाद ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए हॉस्टल के छात्रों पर ही गुंडागर्दी का आरोप मढ़ दिया. उन्होंने बताया कि हॉस्टल के छात्र नहीं चाहते थे कि किसी तरह के भी कार्यक्रम में बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को सम्मिलित किया जाए. हमने ऐसा करने से उन्हें मना कर दिया. इसके बाद किसी हंगामा की आशंका को देखते हुए छात्रों को आइसोलेट कराया गया मगर छात्रों ने पुलिस बुलाकर मामले को दूसरा रंग दे दिया. वहीं छात्रों ने प्रिंसिपल द्वारा दिए गए धमकी से संबंधित ऑडियो भी उपलब्ध चारा जिसे प्रिंसिपल ने एडिटेड ऑडियो बताकर पल्ला झाड़ लिया.