आदित्यपुर: शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में थाना क्षेत्र के अशोक पथ स्थित साई आवास अपार्टमेंट से गिरकर 13 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे का नाम आयुष बताया जा रहा है. बच्चे के बिल्डिंग से गिरते ही सोसायटी के लोगों में अफरा- तफरी मच गई. परिजन आनन- फानन में बच्चे को टाटा मुख्य अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के पिता रामकृष्ण फोर्जिंग के कर्मचारी हैं. शाम को मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा था इसी दौरान गिरने से यह घटना घटी.