सरायकेला : गम्हरिया के चर्चित सोनू सरदार हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड बीरबल सरदार को पुलिस ने एक अन्य सहयोगी रवि महतो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पांच अपराध कर्मियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले के एक अन्य अभियुक्त लखी चरण नायक ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जमीन डील को लेकर सोनू सरदार की हत्या की गई थी.