सरायकेला पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक से 2.50 लाख रुपये की बरामदगी!

सरायकेला : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने बंता नगर स्थित हाउसिंग कॉलोनी में चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ धर दबोचा और पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने युवक के पास से 2.50 लाख रुपए के जेवरात और नगदी बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम श्याम कालिंदी बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि बीती रात करीब 1:30 बजे सूचना मिली कि बंता नगर स्थित हाउसिंग क्वार्टर में रहने वाले दिलीप कुमार नामक व्यक्ति के घर में चोर घुसा है. इसके बाद आरआईटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर की घेराबंदी कर तलाशी ली. इस क्रम में घर के अंदर से युवक को हिरासत में लिया गया. बताया जाता है कि युवक की मां उस घर में मेड का काम करती थी. फिलहाल पुलिस युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है एसडीपीओ ने आशंका जताया कि हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं में युवक की संलिप्त हो सकती है. पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp