सरायकेला : बकाया वेतन, न्यूनतम मजदूरी और नियमित वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने प्रशासक के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है. इसमें विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य ने बड़ी भूमिका निभाई. वहीं मजदूरों ने साफ कर दिया है कि यदि उन्हें नियमित रूप से वेतन, बकाया वेतन और न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाएगी तो इस बार आमरण अनशन पर बैठेंगे. बता दे कि बकाया वेतन, नियमित वेतन भुगतान एवं न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर नगर पंचायत के 55 संविदा कर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने बताया कि सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से समूचे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ- सफाई की समस्या उत्पन्न हो जाती. पूरे मामले से स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराया गया था. उनके निर्देश पर प्रशासक से वार्ता करते हुए उनकी मांगों से अवगत कराया गया. उसके बाद नियमित रूप से वेतन देने की सहमति बनी. उसके बाद इन्होंने अपना हड़ताल समाप्त कर दिया है. वहीं संविदा कर्मी बब्बन राय ने बताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अगली बार आमरण अनशन पर बैठेंगे. इधर प्रशासक शशि शेखर सुमन ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सारे विसंगतियों को दूर कर लिया जाएगा.