सरायकेला : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को दर्जन भर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने इनके पास से 15 मोटर के कटे हुए पार्ट्स, 150 केजी लोहे का बीम, जंग लगा हुआ एक मोटर, बरामद किया है. इस मामले में थाना क्षेत्र के कई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन हुआ है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते 12- 13 जनवरी की रात कमसा स्टील प्राइवेट लिमिटेड में अज्ञात चोरों द्वारा करीब 8 लख रुपए के 15 पीस मोटर चोरी किए जाने का मामला दर्ज हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार चोरों में नंदकिशोर भारती उर्फ नंदू, शुकरु मुखी, शेरु मुखी उर्फ आर्यन, सुमित मुखी, आकाश सिंह, विकास यादव, संजय राम, अनंतो प्रधान, मनोज मोदी, सूरज बोदरा, तिरुपु बरला उर्फ गोमिया बरला और बिट्टू वाला शामिल है. जबकि जुगसलाई का शब्बीर और सीकेपी का चखना फरार है उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है.