बिहार की समस्या को लेकर अमित शाह से मिले चिराग, राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की रख दी मांग

बिहार : बिहार में पिछले कुछ दिनों से हत्या, अपराध और छिनतई के मामलों में बढ़ावा देखने को मिल रहा है. हालांकि, इसको लेकर पुलिस महकमा काफी सतर्क है और अपने स्तर से अपराधियों पर कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन, इसके बाबजूद विपक्षी दलों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि राज्य में आराजकता का माहौल कायम है. यहां के लोग भयाक्रांत हैं.

दरअसल, बिहार में पिछलें दिनों छपरा में हुए जहरीली शराबकांड में मौत की जांच समेत कई अन्य मामलों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज देश के गृह मंत्री अमित शाह से राजधानी दिल्ली से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश के गृहमंत्री को बिहार के वतर्मान परिस्थित से अवगत करवाया. इस दौरान चिराग ने एक पत्र के जरिए अमित शाह से बिहार में चल रही घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp