धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोड़ा पीपल के समीप सड़क दुर्घटना में कार में आग लग गई। वहीं बाइक सवार महेंद्र टुडू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि सुसनीलेवा निवासी 30 वर्षीय महेंद्र टुडू राजगंज हटिया से अपने बाइक संख्या जे एच 10 सीके 0219 से घर लौटने के दौरान जोडपीपल स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के रुके थे पेट्रोल भरवाकर जैसे ही मुख्य सड़क पर बरवाअड्डा की ओर मुड़ने के क्रम में तेज रफ्तार कार संख्या आरजे 18 सीई 4588 ने जोरदार टक्कर मार दिया।
घटना में बाइक कार में फंस गया और कार में फंसे बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए ले गए । घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही कार में सवार लोग कार से भाग निकले। कुछ ही देर में पुरा कार धुधु कर जलने लगा। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह दल-बल के साथ पहूंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और अग्निशामक विभाग को कार में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर एक अग्निशामक विभाग की वाहन पहूंच कर कार में लगी आग को बुझाया। पर तब तक कार पुरी तरह जल चुकी थी। वहीं टक्कर में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों जब्त कर थाना ले आई है।